नई दिल्ली, जनवरी 11 -- 22 साल के डैनियल मिन नाम से शख्स अपनी सालाना 2.7 करोड़ रुपये की सैलरी वाली नौकरी छोड़ दी है। वह एक जानी-मानी कंपनी के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर थे। व्हार्टन स्कूल से हाल ही में ग्रेजुएट होने के बाद मई 2025 में उन्होंने न्यूयॉर्क स्थित इस AI स्टार्टअप को जॉइन किया था। महज 8 महीने बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया। डैनियल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि 21 साल की उम्र में वे 12 घंटे रोजाना काम करने को सही समझते थे और इसे ग्राइंडिंग का हिस्सा मानते थे। शुरू में यह काम उन्हें बहुत मजेदार और उत्साहजनक लगा, लेकिन कुछ महीनों बाद यह थकाऊ हो गया। यह भी पढ़ें- 'सबसे अमीर बच्चे' का बेस्ट फ्रेंड था एक कुत्ता, आज पूरा ईरान उसे क्यों बुला रहा लगातार 12 घंटे की लंबी वर्किंग आवर्स ने उनकी निजी जिंदगी को बुरी त...