नई दिल्ली, अगस्त 4 -- हमारे देश में चाय लोगों के लिए महज एक ड्रिंक नहीं, बल्कि इमोशन है। यहां ज्यादातर लोगों के दिन की शुरुआत ही एक कप चाय से होती है। अब हर घर में चाय बनाने का अपना तरीका होता है। कोई मसालेदार चाय पीता है, किसी को पत्ती ज्यादा चाहिए, कोई खालिस दूध वाली चाय पीना पसंद करता है तो किसी को बहुत कम चायपत्ती वाली चाय पसंद आती है। लेकिन चाय बनाते समय लोग अक्सर एक गलती कर बैठते हैं, जिस वजह से चाय सेहत के लिए काफी नुकसानदायक हो जाती है। न्यूट्रीशनिस्ट लीमा महाजन ने एक वीडियो पोस्ट के जरिए बताया है कि कैसे लोगों की एक गलती चाय को जहर बना देती है। लीमा ने चाय बनाने का सही तरीका भी बताया है। चलिए सभी बातें डिटेल में समझते हैं।चाय को 'जहर' बना देती है ये गलती न्यूट्रीशनिस्ट लीमा महाजन कहती हैं कि आप चाय किस तरह बना रहे हैं, इसका सीधा ...