नई दिल्ली, मई 1 -- Amritsari Paneer Bhurji Recipe: अगर आप लंच में रोटी या पराठे के साथ कोई चटपटी सब्जी ट्राई करना चाहते हैं, जो टेस्ट के साथ आपकी सेहत का भी खास ख्याल रखें तो ट्राई कर सकते हैं प्रोटीन रिच अमृतसरी पनीर भुर्जी रेसिपी। यह रेसिपी ना सिर्फ बनानी बेहद आसान है बल्कि यह खाने में भी बेहद स्वादिष्ट होती है। इसका स्वाद बच्चों से लेकर बड़ों तक को बेहद पसंद होता है। यह झटपट बनकर तैयार होने वाली रेसिपी रोटी, पराठे, सबके साथ खाने में बहुत अच्छी लगती है। बता दें, यह रेसिपी वृत्ता स्वाहने नाम की फूड ब्लॉगर ने अपने इंस्टाग्राम पेज स्नेप्स फ्रॉम किचन पर शेयर की है।अमृतसरी पनीर भुर्जी रेसिपी बनाने के लिए सामग्री - 3 बड़े चम्मच भुना हुआ बेसन - 1.5 बड़ा चम्मच कसूरी मेथी - 1 बड़ा चम्मच धनिया पाउडर - 1 छोटा चम्मच हल्दी - 1 छोटा चम्मच जीरा पाउडर ...