रायपुर, अक्टूबर 20 -- छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल पीएम मोदी और अमित शाह से बेहद नाराज हैं। उन्होंने आज दीवाली के मौके पर एक एक्स पोस्ट से दोनों पर हमला बोला। भूपेश बघेल ने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह, आप दोनों की कृपा से मेरा बेटा जेल में है। मुझे दीवाली पर भी उससे मिलने नहीं दिया गया। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने एक्स पर लिखा कि दो दशक पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने बाबूजी को जेल भेजा था पर दीवाली के दिन उनसे मिलने की छूट मिल गई थी। नरेंद्र मोदी और अमित शाह की कृपा से बेटा जेल में है। आज दीवाली है पर मुझे उससे मिलने की अनुमति नहीं है। बहरहाल,सबको दीवाली की शुभकामनाएं। बता दें कि छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की याचिका को खारिज कर दिया है। चैतन्य बघेल ने यह याचिका प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर स...