नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- कल्पना कीजिए कि आप अपने विचारों को एक अंगूठी के साथ शेयर करते हैं और वह आपकी ही आवाज में जवाब दे। स्टार्टअप कंपनी सैंडबार की नई एआई-पावर्ड वियरेबल, स्ट्रीम रिंग (Stream Ring), बिल्कुल यही करती है। CTRL-Labs के पूर्व इंजीनियरों मीना फहमी और किराक होंग द्वारा बनाई गई इस कंपनी ने इस यूनिक रिंग को तैयार किया है। यूजर इससे मीडिया कंट्रोल कर सकते हैं, अपने विचारों को शेयर कर सकते हैं, चीजों को याद दिलाने के लिए कह सकते हैं और रिंग से बात करके विचार-मंथन कर सकते हैं। यह आपकी आवाज में जवाब दे सकती है। जब आप किराने की दुकान पर हों, तो आप इसे यह याद दिलाने के लिए कह सकते हैं कि क्या खरीदना बाकी है। चलिए डिटेल में जानते हैं इस रिंग के बारे में...क्या-क्या कर सकती है स्ट्रीम रिंग पहली नजर में, स्ट्रीम रिंग एक साधारण अंगूठी जैसी...