मैनपुरी, अक्टूबर 9 -- समृद्धि का शताब्दी वर्ष महाभियान के तहत ब्लॉक सभागार में बीडीओ राजेश मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। जिसमें ब्लॉक प्रमुख, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान व सचिवों ने भाग लिया। बैठक में बीडीओ ने कहा कि गांव का सर्वांगीण विकास ही विकसित भारत के सपने को साकार कर सकता है। उन्होंने कहा कि बुकलेट में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाएं की जानकारी दे गई है। सचिव बुकलेट को गंभीरता से पढ़ें और विकास योजनाओं को पारदर्शिता लाएं। एडीओ आईएसबी बृजकिशोर यादव ने कहा कि बुकलेट में दिए गए निर्देशों का सही तरह से पालन किया जाए, जिससे किसी प्रकार की शिकायत की गुंजाइश न रहे। बैठक के अंत में पंचायत सचिव, पंचायत सहायक व ग्राम प्रधानों को बुकलेट वितरित की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...