नई दिल्ली, अगस्त 11 -- यूपी विधानमंडल मॉनसून सत्र के पहले दिन सोमवार को प्रश्नकाल हंगामे की भेंट चढ़ गया। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने गोरखपुर के विरासत गलियारे के मुद्दे का उल्लेख करते हुए अपने साथ वहां अभद्र व्यवहार किए जाने का आरोप लगाया। माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि गोरखपुर के पांडेयहाता में आपकी पार्टी के कार्यकर्ता वहां खड़े होकर भद्दे-भद्दे नारे लगा रहे थे, रोक भी रहे थे। हमारे आगे चल रही दो गाड़ियों को तोड़ भी दिया। हमने अपने कार्यकर्ताओं को समझाया और धरने पर बैठ गए। पुलिस के कहने पर मैं चुपचाप चला गया। हम लोग जब जटाशंकर चौराहे पर पहुंचे तो आपके (सीएम योगी की ओर इंगित करते हुए) लोग (इसमें अधिकांश आपकी पार्टी के कार्यकर्ता नहीं थे, पता नहीं कौन लोग थे), गाड़ी के सामने आ गए। फाटक खोलकर खींचने की...