सासाराम, मई 27 -- डेहरी, एक संवाददाता। आपका शहर आपकी बात के तहत नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 21 में अधिकारियों के समक्ष वार्ड के लोगों ने खुलकर अपनी बातें रखी। वार्ड संख्या 21 न्यू डिलियां मोहल्ले में मंगलवार को नगर परिषद डेहरी डालमियानगर के तत्वाधान में आपका शहर, आपकी बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मोहल्लेवासियों ने अपनी-अपनी समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया। लोगों के बताए गए सुझाव और शिकायत को पंजी पर अंकित किया गया। ताकि उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सके। कार्यक्रम में मोहल्लेवासियों ने समस्या की झड़ी लगा दी। इस दौरान अधिकांश मामले सफाई, रोशनी, नल-जल, क्षतिग्रस्त सड़कें, नाला सफाई, नाले का टूटा स्लैब, राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड की समस्या को लेकर थी। मोहल्ले के अजय कुमार मेहता का कहना था कि नल जल का चैंबर खुला है। नल ...