मुंगेर, अप्रैल 23 -- मुंगेर, निज संवाददाता । नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत विस्तारित मुहल्लों में नागरिक सुविधा संबंधी योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु मंगलवार को "आपका शहर आपकी बात" के तहत नगर निगम के तीन वार्ड में मोहल्ला संवाद का आयोजन किया गया। वार्ड नंबर 8 वासुदेवपुर शिवमंदिर के समीप आयोजित मुख्य समारोह में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। मौके पर अपर समाहर्ता मनोज कुमार, उपनगर आयुक्त हेमंत कुमार, लोक स्वच्छता पदाधिकारी गुलाम रब्बानी, पिन्टू कुमार सहित वार्ड के सैकड़ों लोग मौजूद थे। मुहल्लेवासियों ने सड़क , नाली और स्ट्रीट लाइट का मुद्दा उठाया। अधिकांश लोगों ने स्ट्रीट लाइट खराब रहने का मुद्दा उठाया। मौके पर मौजूद उपनगर आयुक्त हेमंत कुमार ने वार्डवासियों को आश्वस्त कराया कि ...