बांका, अप्रैल 25 -- बांका। नगर प्रतिनिधि डीएम अंशुल कुमार के निर्देश पर नगर परिषद, बांका क्षेत्रान्तर्गत नवगठित / विस्तारित वार्डों के विभिन्न मोहल्लों में नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता एवं विकास कार्यों के शीघ्र एवं समुचित कार्यान्वयन उद्देश्य से ''आपका शहर आपकी बात'' कार्यक्रम के आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरूवार को वार्ड संख्या 04, मोहल्ला टोला मनियारपुर में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण श्रीनिवास पर्यवेक्षक के रूप में स्वयं उपस्थित रहे। उन्होंने मौके पर मौजूद नागरिकों से संवाद किया, उनकी समस्याओं को जाना और सुझाव भी प्राप्त किए। चर्चा के दौरान स्थानीय निवासियों ने नल जल योजना में आ रही समस्याओं को बताया। साथ ही, कई लोगों ने आवास योजना से संबंधित जानकारी भी साझा की और लाभ के लिए ...