सासाराम, अप्रैल 25 -- सासाराम, नगर संवाददाता। नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा नगर निगम के विभिन्न वार्डों में चल रहे आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम का असर नहीं दिख रहा है। शहर के लोग कार्यक्रम को लेकर ना उत्सुक हैं ना ही उत्साहित। इसका नजारा शुक्रवार को उस समय दिखा जब वार्ड नंबर चार, उचितपुर में आयोजित कार्यक्रम कुर्सियां खाली रही। नाम मात्र के लोग कार्यक्रम में पहुंचे और अपनी बात रखी। जबकि कार्यक्रम में मेयर काजल कुमारी और सिटी मैनेजर कुमार अनुगम भी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि तीन दिन पूर्व सीएम नीतीश कुमार द्वारा जोर-शोर से इस कार्यक्रम की शुरूआत राज्यभर के नगर निकायों के लिए की गई थी। इसके तहत नगर निकायों के नव विस्तारित क्षेत्रों में नागरिक को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देना और लाभ पहुंचाना है। नगर निगम सासाराम में 22 अप्रैल ...