बेगुसराय, मई 19 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। डीएम कार्यालय में सोमवार को नगर निगम के कार्यों की समीक्षा बैठक की। इसमें मुख्य पार्षद पिंकी देवी भी उपस्थित रहीं। 25 फरवरी को हुई बैठक में उठे सवालों के समाधान को लेकर समीक्षा की गयी। बैठक में आपका शहर आपकी बात एवं पूर्व में आयोजित कैम्प में राशन कार्ड बनाने एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन से संबंधित प्राप्त आवेदनों का 15 दिनो के अंदर शत-प्रतिशत निष्पादन करने का निदेश जिला आपूर्ति अधिकारी एवं प्रभारी पदाधिकारी, सामाजिक सुरक्षा कोषांग को दिया गया। वार्ड संख्या-15 में अवस्थित आईपीएस-2 से संबंधित समस्या का निराकरण करने के लिए बैठक करने का निदेश नगर आयुक्त, एसडीओ व व परियोजना निदेशक, बुडको को दिया गया। सीवर लाइन से संबंधित समस्याओं का समाधान के लिए विशेष कर वार्ड संख्या- 17, 20, 21, 25, 35 एवं 44 में नगर...