सीतामढ़ी, अप्रैल 22 -- सीतामढ़ी। नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार पटना के महत्वाकांक्षी अभियान आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम के तहत नगर निगम क्षेत्र में वार्ड सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। इस पहल की शुरुआत वार्ड संख्या 3, महारानी स्थान से की जाएगी, जहां पहली वार्ड सभा का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया जाएगा। विभाग के द्वारा आपकी बात कार्यक्रम का उद्देश्य नगर निकाय क्षेत्रों में नागरिकों की शिकायतों को सीधे सुनना, समस्याओं का त्वरित समाधान करना और योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता लाना है। इस अभियान के तहत सभी वार्डों में क्रमशः सभाओं का आयोजन किया जाएगा। नगर निगम प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को दिशा-नर्दिेश जारी कर दिए हैं। प्रत्येक वार्ड सभा में नगर नि...