मधुबनी, अप्रैल 25 -- मधुबनी, निज संवाददाता। शहर में आधारभूत संरचना और जनकल्याण को लेकर योजनाएं अब सीधे जनता की बातों के आधार पर बनेंगी। नगर विकास एवं आवास विभाग ने आपका शहर, आपकी बात नाम से शुरू किए जा रहे इस विशेष जनसंवाद कार्यक्रम की शुरुआत 26 अप्रैल से होगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य वार्डवार और मोहल्लावार लोगों से सीधी बातचीत कर उनके सुझाव और समस्याएं सुननी है, ताकि विकास की योजनाएं जमीनी हकीकत के अनुरूप तैयार की जा सकें। नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि इस कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है। डीएम अरविन्द कुमार वर्मा के द्वारा इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है। विभाग ने जारी किया निर्देश: इस संबंध में विभाग के प्रधान सचिव ने आदेश जारी करते हुए सभी नगर निकायों को तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया है। आदेश के आलोक में नगर निगम द्वारा ...