नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- Bihar Elections: मिशन बिहार पर सहरसा की चुनावी सभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के फर्स्ट टाइम वोटरों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि अपने पहले वोट को बेकार नहीं जाने देना। जिस अलांयस की सरकार बनने वाली हो उसे वोट देना। बिहार में इस बार एनडीए की सरकार बनने वाली है। आपका वोट एनडीए को मजबूती प्रदान करने के लिए होना चाहिए। पीएम ने कहा कि मेरे कई नौजवान बेटे बेटियां पहली बार वोट डालने वाले हैं। जब मैंने पहली बार वोट डाला था तो मन में इच्छा थी कि मेरा वोट फेल नहीं जाना चाहिए। हवा का रुख देखूंगा और तब वोट करूंगा और मेरे वोट से सरकार बने इसका ख्याल रखा। मैं इसमें सफल भी रहा। आपसे भी कहता हूं कि आपका पहला वोट सरकार बनाने वाला होना चाहिए। राज्य में एनडीए की सरकार बनने वाली है। इसलिए सभी नौजवान बेटे-बेटी जो पहली बार वोट डालन...