जहानाबाद, अक्टूबर 14 -- जीविका दीदियो के द्वारा संध्या चौपाल व कैंडल मार्च का आयोजन जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता। जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में स्वीप गतिविधि के तहत मंगलवार को कई रचनात्मक गतिविधि आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक किया गया। 217 घोसी विधानसभा क्षेत्र के जीविका दीदियो द्वारा स्वीप गतिविधि के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए संध्या चौपाल तथा कैंडल मार्च का आयोजन काको प्रखंड के मनियांवा एवं सुलेमानपुर में किया गया। जीविका दीदियों ने 11 नवंबर को मतदान करने के लिए मतदाताओं से अपील की। जिले के काको प्रखंड में जीविका दीदियों द्वारा स्वीप अभियान के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम बड़े उत्साह के साथ आयोजित किया गया। इस दौरान दीदियों ने जनसमुदाय को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक किया और सभी से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़...