रांची, अगस्त 5 -- दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर पूरे झारखंड में शोक है। शिबू सोरेन के बेटे और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लिए भी खुद को संभालना मुश्किल हो रहा है। एक बार फिर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखकर कठिन समय की भावनाओं को जाहिर किया है। उन्होंने पिता के संघर्षों और राजनीति को याद करते हुए उनके रास्ते पर चलने की बात कही है।हेमंत सोरेन ने लिखा- मैं अपने जीवन के सबसे कठिन दिनों से गुज़र रहा हूं। मेरे सिर से सिर्फ पिता का साया नहीं गया, झारखंड की आत्मा का स्तंभ चला गया। मैं उन्हें सिर्फ 'बाबा' नहीं कहता था वे मेरे पथप्रदर्शक थे, मेरे विचारों की जड़ें थे, और उस जंगल जैसी छाया थे जिसने हजारों-लाखों झारखंडियों को धूप और अन्याय से बचाया। मेरे बाबा की शुरुआत बहुत साधारण थी। नेमरा गांव के उस छोटे से घर में जन्मे, जहा...