पटना, मई 15 -- कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कुछ घंटों के तूफानी बिहार दौरे ने उनके दिल्ली लौटने से पहले उनके खिलाफ दरभंगा में दो-दो सरकारी मुकदमे करवा दिए। पटना में राहुल गांधी ने कहा- "रोकने की कोशिश की, लेकिन हो गया हमारा काम"। दरभंगा में राहुल के पैदल आंबेडकर हॉस्टल जाने के कई वीडियो कांग्रेस ने जारी किए हैं। वीडियो में एसडीओ, ग्रामीण एसपी और एसडीपीओ हॉस्टल ना जाने के लिए उन्हें मनाने की कोशिश में कहते सुने जा सकते हैं कि आपका रेसपेक्ट है, आपसे रिक्वेस्ट है। लेकिन राहुल साथ-साथ चल रहे अफसरों से कहते हैं कि उनका कमिटमेंट हैं, वो जा रहे हैं, रोकना चाहते हैं तो रोक लीजिए। दरभंगा से लौटकर राहुल जब पटना में फुले मूवी देख रहे थे, इस दौरान वहां उन पर दो केस दर्ज हो गए। हुआ ये था कि जिला प्रशासन ने कांग्रेस को आंबेडकर छात्रावास में शिक्षा संवा...