गुमला, मई 9 -- गुमला संवाददाता विश्व थैलेसीमिया दिवस पर गुरुवार को गुमला सदर अस्पताल परिसर में विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 36 लोगों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम की शुरुआत डीसी कर्ण सत्यार्थी ने स्वंय रक्तदान कर की। साथ ही उन्होंने लोगों से स्वेच्छा से रक्तदान करने की अपील की। डीसी ने कहा कि आपका एक यूनिट रक्त किसी ज़रूरतमंद को जीवनदान दे सकता है। थैलेसीमिया जैसे गंभीर रक्त विकार से पीड़ित बच्चों को नियमित रक्त की आवश्यकता होती है। ऐसे में हमारा नैतिक दायित्व है कि हम रक्तदान कर उनकी मदद करें। उन्होंने थैलेसीमिया के बारे में बताया कि यह एक अनुवांशिक बीमारी है। जिसके कारण बच्चों को जीवनभर ब्लड ट्रांसफ्यूजन की जरूरत पड़ती है। उन्होंने आम नागरिकों खासकर युवाओं से अपील की कि वे आगे आकर रक्तदान जैसे कार्यों में भाग लें और समा...