नई दिल्ली, जुलाई 23 -- आपका बैंक अकाउंट अब पहले से कहीं ज्यादा खतरे में है क्योंकि इन दिनों एक नया मालवेयर सामने आया है जिसका नाम Coyote है। यह मालवेयर खासतौर पर उन यूजर्स को निशाना बना रहा है जो इंटरनेट बैंकिंग या क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े काम करते हैं। यह खतरनाक मालवेयर विंडोज के एक भरोसेमंद फीचर का यूज कर रहा है, जिसका मकसद यूजर्स की मदद करना था। Coyote नाम का यह मालवेयर Microsoft Windows के UI Automation Framework का इस्तेमाल करता है। यह फीचर वैसे तो विकलांग यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया था ताकि वे स्क्रीन पर हो रही गतिविधियों को बेहतर तरीके से समझ सकें और कंट्रोल कर सकें, लेकिन अब हैकर्स इसी फीचर की मदद से यूजर की बैंक डीटेल्स चुरा रहे हैं।ऐसे काम करता है Coyote मालवेयर मालवेयर Squirrel Installer की मदद से सिस्टम में पहुंचता है। यह इंस...