नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- केंद्र सरकार ने निष्क्रिय बैंक खातों, म्यूचुअल फंड और डीमैट खातों में पड़ी बिना दावे वाली राशि को उनके दावेदारों तक पहुंचाने के लिए 'आपका पैसा, आपका अधिकार' अभियान चलाया हुआ है। इसकी शुरुआत अक्तूबर से हुई है, जो दिसंबर तक सभी शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में चलेगा। सरकार ने अब संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में इस अभियान को और बढ़ाया जाएगा। इस अभियान को सफलता के लिए देशभर के 477 जिलों में सुविधा शिविर लगाए गए हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों से अपील की है कि वे इस अभियान का हिस्सा बनें और यह अवसर भूली हुई संपत्ति को फिर से पाने का एक मौका है। इसका मकसद बैंक जमा, बीमा, लाभांश, शेयर, म्यूचुअल फंड और पेंशन सहित लावारिस पड़ीं वित्तीय संपत्तियों को उनके वैध दावेदारों तक पहुंचाने में मदद करना है।अलग-...