नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- Parcel Delivery Scam: भारत में साइबर अपराधी अब लोगों को ठगने के लिए बेहद चालाक और भरोसेमंद तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इनमें सबसे खतरनाक और तेजी से फैलने वाला तरीका है Parcel Delivery Scam, जिसे देखकर कोई भी आसानी से झांसे में आ सकता है। Ministry of Home Affairs और Indian Cyber Crime Coordination Centre (I4C) ने चेतावनी जारी की है कि अपराधी अब WhatsApp और फोन कॉल के जरिए लोगों का WhatsApp अकाउंट हैक कर रहे हैं। इस स्कैम की शुरुआत एक साधारण-सी कॉल से होती है "Ma'am, आपका पार्सल आ गया है, लेकिन डिलीवरी बॉय को एड्रेस समझ नहीं आ रहा।" सुनने में यह रोज़मर्रा की बात लगती है, और यहीं लोग गलती कर बैठते हैं। कॉल करने वाला कहता है कि आपको एक WhatsApp मैसेज आएगा, उसमें दिया नंबर डायल कर दें। चूंकि इसमें न OTP मंगा जाता है,...