सिद्धार्थ, अक्टूबर 14 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से पर्यटन को बढ़ावा देने और स्थानीय लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से उप्र बेड एंड ब्रेकफास्ट (बीएंडबी) एवं होम स्टे नीति-2025 लागू की गई है। इसके अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के निवासी अपने घर के कुछ हिस्से को पर्यटकों को किराए पर देकर अतिरिक्त आय प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के तहत इच्छुक आवेदक अपने आवासीय भवन के हिस्से को पर्यटन विभाग में पंजीकृत कर पर्यटन से जुड़कर कमाई के साथ-साथ सरकारी प्रशिक्षण, रियायतें और प्रचार-प्रसार की सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। यह जानकारी जिला पर्यटन सूचना अधिकारी प्रिया सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि घर में स्वामी के निवास के साथ छह कमरों (अधिकतम 12 बिस्तरों) तक की व्यवस्था होनी चाहिए। ग्रामीण और शहरी दोनों क्...