नालंदा, सितम्बर 6 -- नालंदा जिले के थाना क्षेत्र के खुदागंज बाजार स्थित इंडियन बैंक में अचानक एक बुजुर्ग की जान चली गई। मृतक 70 वर्षीय अर्जुन प्रसाद थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव निवासी थे। पिता के साथ बैंक आए पुत्र ने बताया कि मैं पिछले माह में तीन बार पिता जी को लेकर बैंक गया था लेकिन बैंक के अधिकारियों ने मेरे पिता का काम नहीं किया। आज बैंक पहुंचे थे बैंक के अधिकारियों ने बताया कि आपका काम नहीं हुआ है। ये सुनकर मेरे पिता जी आहत हो गए और बैंक परिसर में गिर गए और उनकी जान चली गई। जैसे ही बैंक परिसर में अर्जुन प्रसाद गिरे बैंक परिसर में भगदड़ मच गई। पूरे बाजार के लोग उस बुजुर्ग को देखने के लिए भीड़ उमड़ गई। उग्र होते भीड़ को शांत करवाने के लिए मौके पर खुदागंज थाना प्रभारी रवि कुमार दल के साथ मौके पर बैंक पहुंचे। जैसे हीं ग्रामीणों को पता चल...