जामताड़ा, जनवरी 28 -- जामताड़ा,प्रतिनिधि।77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सोमवार को पूरे जिले में हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में तिरंगा फहराया गया। जिले के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में झारखंड सरकार के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण सह खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले तथा आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने झंडोतोलन किया और परेड की सलामी ली। झंडोतोलन से पूर्व मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने परेड निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और सरकार की योजनाओं व जिले की उपलब्धियों की जानकारी दी। इससे पहले डीसी रवि आनंद एवं एसपी राजकुमार मेहता ने शहर के विभिन्न स्थानों पर स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। मौके पर मुख्य अतिथि डॉ इरफान अंसारी...