आजमगढ़, जनवरी 27 -- आजमगढ़,संवाददाता। जिलेभर में सोमवार को 77 वां गणतंत्र दिवस पर धूमधाम से मनाया गया है। सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों पर ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान हुआ। इसके बाद दिनभर विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों में प्रभात फेरी निकाल कर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति किये। दिनभर देशभक्त के तराने गुंजते रहे। पुलिस लाइन परिसर में कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने ध्वजारोहण कर परेड़ की सलामी ली। तत्पश्चात स्कूली बच्चों ने सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। मंडलायुक्त कार्यालय पर मंडलायुक्त विवेक ने ध्वजारोहण किया। वहीं कलक्ट्रेट में 77 वें गणतंत्र दिवस पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने झंडारोहण किया। डीआईजी सुनील कुमार ने कैंप कार्यालय पर तीरंगा फहराया। इसी क्रम में डीएवी पीजी कालेज में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सांस्कृति...