संतकबीरनगर, नवम्बर 28 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के विरोध में चल रहे आंदोलन का एक साल पूरा होने पर गुरुवार को विद्युत कर्मियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। विद्युत कर्मचारी अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर धरने पर बैठे। निजीकरण के विरोध में नारेबाजी करने के साथ कहा कि निजीकरण का फैसला वापस लेने तक धरना प्रदर्शन विरोध चलता रहेगा। कमचारी अपनी मांगों पर अडिग हैं। सरकार जनहित व कर्मचारी हित में निजीकरण के निर्णय को वापस ले। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता कर रहे इं. राजेश कुमार ने बताया कि बिजली कर्मियों ने लगातार 365वें दिन विरोध प्रदर्शन जारी रखा। बिजली कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन कर प्रदेश में चल रहे बिजली के निजीकरण के निर्णय को निरस्त करने की मांग की। बिजली कर्मियों की अन्य प्र...