नई दिल्ली, जून 21 -- Shani Sade Sati Mesh Rashi Mein : ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार हर व्यक्ति पर जीवन में एक न एक बार शनि की साढ़ेसाती जरूर लगती है। मेष राशि पर 2032 तक यानी आने वाले 7 सालों तक शनि की साढ़ेसाती रहेगी। 2032 में ही मेष राशि वालों को साढ़ेसाती से मुक्ति मिल जाएगी। शनि सभी ग्रहों में सबसे धीमी गति से चलते हैं, जिस कारण से ज्योतिषीय प्रभाव सभी राशियों के जातकों के ऊपर काफी समय तक रहता है।शनि की साढ़ेसाती कब लगती है? जब शनि राशि परिवर्तन करते हैं तब तीन राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और दो राशियों पर शनि की ढैय्या लग जाती है। शनि जिस राशि में राशि परिवर्तन करते हैं उस पर और उससे एक राशि आगे और एक राशि पीछे पर शनि की साढ़ेसाती शुरू हो जाती है। शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव- शनि की साढ़ेसाती लगने पर व्यक्ति को कई तरह की समस्याओं का साम...