नई दिल्ली, जनवरी 16 -- 16 जनवरी 2026 को मंगल ने मकर राशि में प्रवेश कर लिया है। 23 फरवरी 2026 तक मंगल ग्रह मकर राशि में विराजमान रहेंगे। करीब 38 दिनों तक चलने वाला यह गोचर कई राशियों के लिए बेहद शुभ माना जा रहा है। ज्योतिष के अनुसार मकर राशि मंगल की उच्च राशि मानी जाती है। यानी इस दौरान मंगल पूरी ताकत में रहेंगे। इसका सीधा असर साहस, आत्मविश्वास, करियर, जमीन-जायदाद और फैसलों पर पड़ेगा। खास बात यह है कि इस गोचर में 5 राशियों पर मंगल देव की विशेष कृपा रहने वाली है। आइए जानते हैं किन राशियों को मंगल का यह गोचर शुभ फल देगा। मेष राशि- मेष राशि के लिए यह गोचर करियर और सम्मान में बढ़ोतरी लेकर आएगा। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन या नई जिम्मेदारी मिल सकती है। जो लोग सरकारी या प्रशासनिक क्षेत्र से जुड़े हैं, उनके लिए समय बेहद मजबूत रहेगा। मेहनत का पूरा...