नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- ज्योतिष में शनि देव को बेहद महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है। शनि देव को न्याय का देवता कहा जाता है। शनि सिर्फ अशुभ फल नहीं देते हैं। शनि के शुभ होने पर व्यक्ति का सोया हुआ भाग्य भी जाग जाता है। शनि रंक को भी राजा बना देते हैं। 2026 में शनि की स्थिति स्थिर रहेगी और यह पूरे साल मीन राशि में विराजमान रहेंगे। इस कारण कुछ राशियों पर इनकी विशेष कृपा बनी रहेगी। शनि का असर सिर्फ पैसों पर नहीं, बल्कि करियर, परिवार, सेहत और जीवन में मिलने वाली स्थिरता तक एक साथ दिखाई देता है। आइए जानते हैं, साल 2026 में किन राशियों पर रहेगी शनि की विशेष कृपा- वृषभ राशि- वृषभ जातकों के लिए 2026 काफी अच्छा रहेगा। शनि की कृपा से धन लाभ के नए रास्ते खुलेंगे और पुराने निवेश बेहतर परिणाम देंगे। व्यापारियों को विस्तार के मौके मिलेंगे, वहीं नौकरीपेशा लो...