सीवान, मार्च 5 -- सीवान। फरवरी महीने के प्रथम मंगलवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जल-जीवन-हरियाली दिवस का आयोजन राज्य स्तर पर किया गया। इस क्रम में ऊर्जा विभाग, बिहार सरकार द्वारा कार्यक्रम संचालित किया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जिले मुख्य कार्यक्रम से जुड़े रहे। इसी क्रम में सीवान जिले में जिला परिषद के सभागार में जल जीवन हरियाली दिवस का आयोजन किया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिला के अधिकारीगण मुख्य कार्यक्रम स्थल ऊर्जा विभाग, पटना से जुड़े रहे। कार्यक्रम में ऊर्जा विभाग के संकल्प सौर ऊर्जा से समृद्ध बिहार बनाना है, को दोहराया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ताओं ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा ऊर्जा भंडारण प्रणाली के साथ बड़ी सौर परियोजनाएं, तालाबों पर फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट, सरकारी भवनों पर रूफटॉप सोलर संयंत्र व नहरों...