गया, नवम्बर 2 -- आने वाले समय में रोबोटिक सर्जरी यूरोलॉजी की समस्या में वरदान साबित होगी। यह बात रविवार को बोधगया में दो दिवसीय बुसीकॉन के समापन मौके पर डॉ. रोहित उपाध्याय ने कही। उन्होनें कहा कि प्रोस्टेट कैंसर, मूत्राशय थैली का कैंसर और किडनी का कैंसर की सर्जरी इससे बहुत आसान हो जायेगी। डॉ. राजीव ने कहा कि रोबोटिक सर्जरी के दौरान मरीजों को बिना चीरफाड़ के ऑपरेशन किया जाता है। इसमें मरीज को दर्द ना के बराबर होता है। मरीज एक से दो दिनों में अस्पताल से घर चला जाता है। अभी लेप्रोस्कॉपी से लोगों की सर्जरी की जा रही है। लेकिन, आने वाले दिनों में रोबोटिक सर्जरी लोगों के लिए वरदान साबित होगी। आरआईआरएस लोगों के लिए बेहतर सर्जरी आईजीएमएस के यूरोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश तिवारी ने आरआईआरएस (रेट्रोग्रेड इंट्रारिनल सर्जरी) पर चर्चा की। उन्...