देहरादून, सितम्बर 16 -- केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह ने ग्राफिक एरा विवि में बने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का उद्घाटन किया। यह अत्याधुनिक सेंटर विश्वविद्यालय ने 20 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित किया है। इसके निर्माण में एप्पल और इंफोसिस जैसी वैश्विक कंपनियों का तकनीकी सहयोग लिया गया है। विश्वविद्यालय प्रबंधन के अनुसार यह देश की दूसरी सबसे आधुनिक एआई लैब है, जिससे उत्तराखंड सहित पूरे देश के विद्यार्थियों और शोधार्थियों को लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में ग्राफिक एरा ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. कमल घनशाला ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत करते हुए बताया कि एआई आधारित शोध और प्रशिक्षण से छात्रों को वैश्विक स्तर की तकनीकी शिक्षा मिलेगी। उद्घाटन के बाद डॉ. जितेंद्र सिंह ने छात्रों से संवाद करते हु...