अररिया, फरवरी 8 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि पूर्व राज्यमंत्री सह सचेतक व मंदिर न्यास कमिटि के अध्यक्ष विजय कुमार मंडल ने कहा कि सुंदर नाथ धाम सुंदरी मठ को 14 करोड़ 11 लाख की राशि स्वीकृति होने पर मख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद और बधाई दी है। कहा कि सुंदर नाथ धाम में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इससे क्षेत्र का विकास होने के साथ लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। सचेतक ने कहा कि राजस्व मंत्री दिलीप जयसवाल ने बताया कि इस बार के बजट में मंदिर के सौंदयार्ीकरण और विकास के लिए 50 करोड़ की राशि स्वीकृत की जाएगी। आने वाले समय में धर्मशाला, उपनयन व विवाह जैसे संस्कार के लिए बड़े भवन आदि का निर्माण किया जाएगा। मंदिर को भव्य व दिव्य रुप दिया जाएगा। मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार का दिक्कत नहीं हो इसका भी ध्यान दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान...