नई दिल्ली, फरवरी 17 -- हफ्ते के खत्म होने से पहले ही ज्यादातर लोग घूमने फिरने की प्लानिंग करने लगते हैं। वहीं हर बार एक ही जगह पर घूमते-घूमते मन भर जाता है, ऐसे में सभी कहीं बाहर घूमने की प्लानिंग करते हैं। अगर आप दिल्ली में रहते हैं और यहां से बहुत ज्यादा दूर नहीं जाना चाहते हैं तो आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं जहां से आप आसानी से पहुंच सकते हैं और एक दिन में लौट भी सकते हैं। ऐसे में अगर आपको सिर्फ एक दिन की ही छुट्टी मिलती है तो भी आप इन जगहों पर जा सकते हैं।सूरजकुंड मेला दोस्तों के साथ मेले को घूमने का अलग ही मजा है। सूरजकुंड मेला दिल्ली-फरीदाबादब बॉर्डर पर आयोजित किया जाता है। ये इंटरनेशनल क्राफ्ट मेला है जहां पर देश-विदेश से लोग आते है। यहां से आप बहुत सी जरूरत की चीजों की शॉपिंग कर सकते हैं और अलग-अलग जगहों के खाने का स...