वाराणसी, जून 12 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हम विश्व की चौथी आर्थिक शक्ति बन गए हैं। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया अभियान से सम्भव हो पाया है। इसमें कोई शक नहीं है कि आने वाले दिनों में हम विश्व की प्रथम आर्थिक शक्ति बनेंगे। डिप्टी सीएम चेतगंज स्थित आर्य महिला डिग्री कॉलेज में बुधवार शाम आयोजित प्रोफेशनल मीट में मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से भारत की ताकत पूरी दुनिया ने देखी। आज भारत विश्व के विकसित देशों की कतार में खड़ा है। उन्होंने 'विकसित भारत का अमृत काल विषयक प्रदर्शनी का अवलोकन किया। महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि और क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि उपलब्धियों को हम निचले स्तर तक पहुंचाएंगे। कार्यक्रम संयोजक अशोक जाटव, अजय सिंह, च...