सहरसा, फरवरी 3 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सहरसा एयरपोर्ट की लंबाई और चौड़ाई बढ़ने की संभावना जग गई है। रविवार को प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने डीएम सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ हवाई पट्टी का निरीक्षण किया और कई निर्देश दिए। आयुक्त ने रनवे की वर्तमान और अजिॅत भूमि की जानकारी ली। वही वर्तमान में हवाई पट्टी का रैयत कौन है, अधिग्रहित भूमि में बासडीह और अन्य परती भूमि सहित अन्य मामले की भी जानकारी लेते रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। ताकि रिपोर्ट विभाग भेजा जा सकें। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट पूरी होनी चाहिए। जिससे काम में डिले न हो। जानकारी अनुसार वर्तमान एयरपोर्ट की लंबाई चौड़ाई अभी अभी 62 एकड़ 20 डिसिमल यानि पूरब से पश्चिम 3 हजार 91 फीट लंबा एवं चौड़ाई उत्तर से दक्षिण 773 फीट है। जबकि रनवे के लिए 99 एकड़ 65.48 डिसिमल यानि 9 हजार 394 फीट लंबा ...