हाजीपुर, सितम्बर 22 -- हाजीपुर । एक प्रतिनिधि बिहार अधिकार यात्रा के अंतिम दिन हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र के सेंदुआरी हाईस्कूल मैदान में समापन समारोह का आयोजन हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी देवकुमार चौरसिया के नेतृत्व में किया गया। इसमें बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को शाम पांच बजे पहुंचना था, लेकिन रास्ते में समर्थकों की भारी भीड़ के चलते समर्थकों का अभिवादन स्वीकार करते हुए आने के कारण 4 घंटा देर से वे सभा स्थल पर पहुंचे। जहां गर्मजोशी से हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने मानर-सिंघा और गाजे बाजे से स्वागत किया। मंच पर पहुंचते ही खुद नेता प्रतिपक्ष ने संचालक से माइक ली और सभा को संबोधित करने लगे। अपने संबोधन की शुरुआत कलम, काम, कारखाना, कमाई, सिंचाई, दवाई, सुनवाई और कार्रवाई ...