गढ़वा, जनवरी 28 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। 76वां गणतंत्र दिवस के मौके पर जिला प्रशासन की ओर से मुख्य समारोह का आयोजन गोविंद उच्च विद्यालय के मैदान में किया गया। उसमें डीसी शेखर जमुआर ने झंडोत्तोलन किया। उससे पहले उन्होंने परेड का निरीक्षण किया। कार्यक्रम में 11 परेड की टुकड़ियां शामिल हुई और नौ विभिन्न विभागों की ओर से झांकी प्रस्तुत किया गया। वहीं स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के परिजनों का सम्मानित किया गया। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, खिलाड़ियों और विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। मौके पर डीसी ने स्वतंत्रता संग्राम के वीर शहीदों और संविधान निर्माताओं को नमन करते हुए कहा कि सभी नागरिक को अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर भविष्य व मजबूत राष्ट्र बनाने की प्रतिज्ञा करनी ह...