मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 31 -- तीर्थनगरी शुकतीर्थ स्थित श्री गुरु कृपा ध्यान केंद्र गीता घाट आश्रम में शुक्रवार को संत सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें देशभर से अनेक महामंडलेश्वर व संत महापुरुष पहुंचे। दिल्ली से आई महामंडलेश्वर स्वामी विद्याागिरी महाराज ने कहा कि आने वाली पीढ़ी तक हमारी धार्मिक सभ्यता पहुंचे, यही हमारा संकल्प है। संत महापुरुषों के मार्गदर्शन मिलने से जीवन सफल हो जाता है। हमें संतों का आदर करना चाहिए। अखिल भारतीय संत समिति उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी अभयानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि भक्ति मार्ग पर चलकर ही समाज में प्रेम और समानता स्थापित हो सकती है। बिना कर्म के कोई सम्मान नहीं पाता। सच्चा मानव वही जो भेदभाव न करे। सम्मेलन में श्री पंचायती अखाडा महानिर्वाणी के श्रीमहंत स्वामी बंशीपुरी महाराज ने कहा कि कथाओं का...