बागेश्वर, दिसम्बर 6 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तरखंड के मूल अस्तित्व को खत्म नहीं होने दिया जाएगा। सरकारी भूमि से कब्जा हटाने का काम चल रहा है। अभी तक दस हजार हेक्टेयर भूमि खाली कर दी है। आने वाली पीढ़ी को असुरक्षित उत्तराखंड नहीं सुरक्षित प्रदेश देने का काम सरकार कर रही है। इसी क्रम में पूरे प्रदेश में सत्यापन का काम चल रहा है। सत्यापन के बाद वे लोग खुद ही प्रदेश से बाहर हो जाएंगे जो खुसपैठ के तहत यहां रह रहे हैं। कलक्ट्रेट में शनिवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने सरकारी जमीनों पर हो रहे कब्जे को खाली नहीं कराया। उनकी सरकार इस काम को संकल्प के साथ कर रही है। धार्मिक ढांचा बनाकर जमीनों पर कब्जा किया गया है। अब किराया बढ़ाकर घुसपैठ कर रहे हैं। ऐसे लोगों को संरक्षण देने वालों...