नैनीताल, जून 4 -- नैनीताल। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्वसंध्या पर गुरुवार को प्रदेशवासियों से पर्यावरण के संरक्षण-संवर्धन का संकल्प लेने और इसे अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सब मिलकर संकल्प लें कि हम पर्यावरण को बचाएंगे, संवारेंगे और आने वाली पीढ़ी के लिए एक स्वच्छ और सुंदर धरती छोड़कर जाएंगे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण, प्रकृति की सबसे अनुपम देन है। शुद्ध वायु, स्वच्छ जल, हरियाली और जैव विविधता, यह सब हमें विरासत में मिला है। इसे सुरक्षित रखना हमारा कर्तव्य है। आज जब जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण और जैव विविधता की हानि जैसी चुनौतियां हमारे सामने हैं, तो हमें सजग होकर पौधरोपण, प्लास्टिक का उपयोग बंद करने, जल स्रोतों की स्वच्छता बनाए रखने और अपने आस-पास के परिवेश क...