एटा, फरवरी 3 -- राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी पंडाल, एटा महोत्सव पंडाल में सोमवार को पर्यावरण संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें पर्यावरणविदों और वक्ताओं ने वृक्षों के कटान, नदी, वायु, जल, जनसंख्या वृद्धि के दुष्प्रभावों पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान पर्यावरणविद् ज्ञानेंद्र रावत ने बताया कि हमें अपनी आने वाली पीढि़यों के लिए अपनी जिम्मेदारी का अहसास करते हुए प्रकृति से मेलजोल और प्यार करना सीखना होगा। डा. राकेश सक्सेना ने पर्यावरण संरक्षण में आमजन की भूमिका की आवश्यकता पर बल दिया। वहीं प्राचार्य मनोज तिवारी ने पर्यावरण संकट पर चिंता व्यक्त करते हुए मानव जीवन पर भयावह संकट की चेतावनी से जागरूक किया। नगर पालिका अध्यक्षा सुधा गुप्ता ने वर्तमान में पर्यावरण की बिगड़ता दशा पर चिंता जाहिर करते हुए पर्यावरण संरक्षण...