सिमडेगा, अगस्त 12 -- सिमडेगा/पाकरटांड़, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के गरजा में एवं पाकरटांड के सोगड़ा में एकलव्य आदर्श विद्यालय का सोमवार को शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक भूषण बाड़ा उपस्थित थे। मौके पर जिप सदस्य जोसिमा खाखा, समरोम पौल तोपनो, आईटीडीए परियोजना निदेशक सरोज तिर्की, बीडीओ आदि मौजूद थे। विधायक ने फीता काटकर विद्यालय का शुभारंभ किया। इस दौरान विद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया गया। विधायक ने कहा कि एकलव्य विद्यालय का शुभारंभ आने वाली पीढ़ियों के भविष्य की मजबूत नींव रखने जैसा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही वह साधन है जिससे गरीबी का चक्र टूट सकता है और आत्मनिर्भरता की राह खुल सकती है। जब गांव में गुणवत्तापूर्ण विद्यालय होंगे, तो हमारे बच्चे पलायन करने की बजाय यहीं रहकर शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। हमारा लक्...