बहराइच, जुलाई 12 -- रुपईडीहा, संवाददाता। नेपाल के लुम्बिनी प्रदेश के आंतरिक मामले व कानून मंत्री आदेश अग्रवाल ने कहा कि पुलिस को भारतीय पर्यटकों के प्रति अपना दृष्टिकोण बदलना होगा। नेपालगंज के एक कार्यक्रम में बोलते हुए मंत्री अग्रवाल ने कहा कि भारतीय नम्बर प्लेट के वाहन को देखने की प्रवृत्ति बदलनी होगी। मैं अधिकारियों से आग्रह करता हूं कि आने वाले पर्यटक अपराधी नहीं होते। उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षार्थ लगे जांच कर्मियों द्वारा कड़ाई से जांच के बाद भी नेपाल में प्रवेश कर चुके पर्यटकों को अनावश्यक जगह जगह जांच कर कष्ट न दिया जाए। कार्यक्रम में लुम्बिनी प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री चेत नारायण आचार्य, प्रदेश पुलिस प्रमुख उप महानिरीक्षक राजेन्द्र भट्ट सहित अनेक उच्चाधिकारी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि हम पर्यटन बढ़ाना चाहते हैं। इससे हमारी आर्थिक ...