पूर्णिया, मई 22 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया शहर में कई मोहल्लों में सड़क किनारे बिना ढक्कन के नाले खतरनाक साबित हो सकता है। खासकर बस स्टैंड के निकास द्वार पर खुला नाला लोगों की आवाजाही के लिए खतरनाक साबित हो रहा है। बस पकड़ने की आपाधापी में बिना ढक्कन के नाला में लोगों के गिरने की संभावना बनी रहती है। इसी तरह कलाभवन रोड पर भी खुले नाले हादसे को दावत दे रहे हैं। भट्ठा बाजार में भी कालीबाड़ी चौक के पास खुले नाले खतरे से खाली नहीं हैं। इसके अलावा कई मोहल्ले में नाले से ढक्कन गायब है। कुछ इलाके में ढक्कन टूट चुके हैं। पैदल चलने के दौरान बिना ढक्कन के नाला में गिरने का डर सताता है। खासकर जब बारिश हो जाती है तो जलजमाव के कारण यह नजर नहीं आता है। इसके कारण हादसे का डर रहता है। मानसून सिर पर है इसलिए निगम प्रशासन को इस दिशा में प...