दरभंगा, जनवरी 24 -- दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में शैक्षणिक विकास की असीमित संभावनाएं हैं। आने वाला समय मिथिला विश्वविद्यालय का होगा और इसके सर्वांगीण विकास के दरवाजे चारों दिशाओं में खुलेंगे। ये बातें लनामिवि के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने शनिवार को विद्यापति सेवा संस्थान के तत्वावधान में उनका दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित अभिनंदन समारोह में कही। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की कार्यसंस्कृति में अपेक्षित सुधार होने के बाद उनकी प्राथमिकता पारंपरिक शिक्षा की गुणवत्ता को दुरुस्त करने के साथ ही छात्र-छात्राओं को समय की मांग के हिसाब से रोजगारोन्मुखी गैर पारंपरिक पाठ्यक्रम के विकल्प उपलब्ध कराना है। इसके अंतर्गत विवि फोरेंसिक साइंस सरीखे कौशल विकास आधारित अनेक रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम शुरू करने जा रहा...