पीलीभीत, मई 11 -- बरखेड़ा, संवादादता आईटीआई कॉलेज प्रशासन की ओर से बाउंड्री बनवाई जा रही है। कस्बे के वार्ड नंबर दो के लोगों का निकास पूरी तरह बंद हो जाएगा। जिस रास्ते को छोड़ा जा रहा है वह पूरी तरह तालाब है। लोगों का कहना है कि कॉलेज अपनी जगह सही हो सकता है पर क्षेत्रीय लोगों की परेशानियों को भी जिम्मेदारों की तरफ से समझा जाए। राहत दी जाए और कोई न कोई ऐसा रास्ता या निदान कराएं कि सबको सहूलियत हो जाए। हिन्दुस्तान संवाद में लोगों ने अपनी बात को रखा और समस्या को सामने रखते हुए कहा कि पहले उस रास्ते को बनवाया जाए। इसके बाद बाउंड्री कराई जाए। जिससे आम लोगों के लिए रास्ता चालू रहेगा। इसी रास्ते को लेकर कई बार विवाद हो चुका है। मगर अभी तक समाधान नहीं हुआ है। वार्ड नंबर दो का मुख्य निकास मढ़ी की ओर है। नगर पंचायत की ओर से पक्का रास्ता भी बनवाया ...