वाराणसी, जुलाई 23 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता एडीशनल सीपी (कानून व्यवस्था) शिवहरि मीणा मंगलवार को सहयोगियों के साथ सेवापुरी के बनौली (कालिका धाम) में 2 अगस्त को प्रस्तावित प्रधानमंत्री की जनसभा स्थल पर पहुंचे। यहां वीआईपी पार्किंग और विधानसभावार लोगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था का खाका तैयार किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान सिरिहरा से कालिका धाम मार्ग बंद रखा जाएगा। आमजन और वीआईपी सभास्थल तक कैसे पहुंचेंगे, इनपर देर तक मंथन किया। तय हुआ कि रघुनाथपुर गांव के पूर्वी हिस्से में कैंट, उत्तरी, दक्षिणी, रोहनिया और सेवापुरी से आने वाले वाहन खड़े किए जाएंगे। जबकि कालिका धाम स्टेडियम और बगीचे में शिवपुर, अजगरा, और पिंडरा विधानसभा क्षेत्र के वाहन रहेंगे। अधिकारी वर्ग के लिए घोसिला कंपोजिट विद्यालय के सामने और वीआइपी के लिए ब्लॉक मुख्यालय के सामने पार...