नोएडा, फरवरी 19 -- विवाह और गर्भधारण से पहले यह जांच होगी बाल चिकित्सालय इस बारे में जागरूक करेगा नोएडा, प्रमुख संवाददाता। बाल चिकित्सालय विवाह और गर्भधारण से पहले आनुवांशिक बीमारियों की जांच के लिए अभियान चलाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन से मिलकर जागरुकता अभियान चलाया जाएगा, ताकि आनुवांशिक बीमारी होने की स्थिति में इलाज समेत अन्य विकल्प तलाशे जा सकें। फरवरी दुर्लभ बीमारियों के प्रति जागरूकता माह के रूप में जाना जाता है। बाल चिकित्सालय एवं स्नातकोत्तर संस्थान के निदेशक डॉ. एके सिंह ने बताया कि विवाह या गर्भधारण से पहले आनुवांशिक बीमारी की जांच से बच्चों को आनुवांशिक बीमारियों से बचाया जा सकता है। संयुक्त अरब अमीरात ने विवाह से पूर्व आनुवांशिक बीमारी की जांच को अनिवार्य कर दिया है। बाल चिकित्सालय भी इस तरह की जांच के लिए जोड़ों को प्रेरित करे...